होम / दुर्ग-भिलाई / Breaking: तेज आंधी तूफान से वर्षों पुरानी नीम का वृक्ष गिरा, जनहानि होने से बची..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। गुरुवार को शाम आए आंधी तूफान व तेज बारिश से नया बस स्टैंड शौभाग्य कांप्लेक्स स्थित वर्षों पुरानी नीम का झाड़ जड़ सहित उखड़ गया और मुख्य मार्ग पर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है। उक्त झाड़ के गिरने से वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हुआ वही यात्री बस में भरी दो दर्जन से अधिक सवारी बाल बाल बच गए। झाड़ गिरने से चंद मिनट पहले उक्त बस वहां से निकली थी।
बताया जा रहा है कि नीम का झाड़ का जड़ जमीन से ऊपर आ गया था जो कभी भी गिर सकती थी जिसकी शिकायत प्रशासन सहित फारेस्ट विभाग में करते हुए उक्त झाड़ को हटाने की मांग की गई थी। फिर भी निगम प्रशासन इस दिशा में कोई गंभीर नहीं दिखा। आज आई तेज आंधी तूफान की चपेट में वर्षों पुरानी वृक्ष धराशाई हो गई। अच्छा रहा कि कोई जनहानि नहीं हो पाई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.