नई दिल्ली। एक तरफ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हाईलेवल बैठकों का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी राजनीति का खेल खेल रहे हैं। राजनीति के इसी खेल के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनमें सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं, कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि जिम्मेदारी के समय त्र्रङ्घ्रक्च। इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर रिएक्ट करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने 'सर तन से जुदाÓ वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया, इसमें अब कोई संदेह नहीं रह गया कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है। यह मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश है। ये प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पर भी सवाल खड़े किए थे, वो फैसला ले कि किसके साथ हैं।
बीजेपी नेता ने कहा, कांग्रेस और विपक्ष के लोगों कि ऐसी क्या मजबूरी है कि पाकिस्तान के बोल बोलना जरूरी है। क्या इन लोगों का खून नहीं खौलता। भारत में रहकर भारत के खिलाफ बोल। कांग्रेस तय करे कि वो किसके साथ है। सर्जिकल स्ट्राईक के दौरान भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। सियासी वार-पलटवार के बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस देश के 75 साल के इतिहास में अकेले नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो बगैर बुलाए दावत खाने पाकिस्तान गए थे और उसके बदले में हमें पठानकोट का उग्रवादी हमला गिफ्ट रिटर्न के तौर पर पाकिस्तान ने दिया था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.