बालाघाट। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग संचालनालय के निर्देशानुसार खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन ने कराते और आत्मरक्षा खेल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ऐसे बालक और बालिकाएं जिनकी आयु 5 से 19 वर्ष के बीच में है उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के लिए जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा मुलना स्टेडियम में 1 मई को शाम 5 बजे शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से नवागत बच्चों के अंदर खेल के बारे में जानकारी और रूचि पैदा कराना है ताकि वे मोबाइल और टीवी जैसी विलासिता पूर्ण वस्तुओ में अपना कम समय दें। इस शिविर में कराते और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पूर्णत: निःशुल्क है। यह प्रशिक्षण सुबह 6:30 एवं शाम 5:30 बजे प्रारम्भ होगा। जो खिलाड़ी प्रशिक्षण में निरंतर आयंगे उन्हें प्रशिक्षण के समापन के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए 9406643497 नंबर पर सम्पर्क कर सकते है व मुलना स्टेडियम में कार्यरत प्रशिक्षक सजीन्द्र कृष्णन से शाम 5 बजे शिविर का फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.