बालाघाट। खेलो बड़ो अभियान के तहत इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य जय कुमार नायर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मोबाइल की लत से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम में स्कूल के खेल शिक्षकों श्रीमती चित्रा पंडेय और श्रीमती हर्षिता मुनेश्वर के साथ-साथ जिला हॉकी प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता सिद्दिकी, कराटे कोच सजिन्द्र कृष्णन और एथलेटिक्स कोच आशा पवार ने छात्रों को जिले की खेल सुविधाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर आगामी ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 1 से 30 मई की जानकारी भी साझा की गई, जो मुलना स्टेडियम और हॉकी टर्फ मैदान में आयोजित किया जाएगा। शिविर में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन सहित कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 5 से 19 वर्ष के बच्चे इस निःशुल्क शिविर में भाग ले सकेंगे, जबकि आत्मरक्षात्मक खेलों के लिए बालिकाओं की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। रुचि रखने वाले छात्र 30 अप्रैल तक संबंधित खेल कोच से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मुलना स्टेडियम में सुबह 6:30 से 8 बजे और शाम 5:00 बजे के बाद संपर्क किया जा सकता है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.