होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग में अत्याधुनिक अग्निशमन मशीन, विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने किया लोकार्पण
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। अग्निजनित घटनाओ पर काबू पाने सरकार ने अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन की सौगात दुर्गवासियों को दिए है। जिसका आज विधिवत लोकार्पण नगर सेनानी कार्यालय में विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने किया। हाई प्रेशर वाले नये मशीन से ऊँची ईमारतो तक पानी का प्रेशर पहुंचाकर आग बुझाने में काम आएगा। इस दौरान एसडीआरएफ और अग्निश्मन के जवानों ने मशीन का डेमो प्रदर्शित किया।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की नगर सेना कार्यालय में अत्याधुनिक फायर वाहन (वाटर केनन) का महापौर अलका बाघमार के साथ संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। यह नया वाहन नगर सेना के जवानों की दक्षता को और सशक्त करेगा, जिससे आपात स्थितियों में उनकी सेवा और अधिक प्रभावी होगी। दुर्ग में एक और अग्निशमन वाहन प्रदान करने पर विधायक गजेन्द्र यादव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पिछले बजट में उन्होंने सरकार से अतिरिक्त अग्निशमन वाहन की मांग किये थे जिसमें इसी वर्ष एक वॉटर ब्रॉउजर यह अत्याधुनिक मशीन मिली है, आगे और भी फोम ब्रॉउजर मशीन की मांग की गई है।
12 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले वाहन बहुत तेजी से चार अलग अलग तरह पानी बरसाने का कार्य करेगा जिससे आग पर काबू पाने में सफलता मिलेगी। इस मशीन में हाई प्रेशर के आउटलेट लगे होने के कारण 5-6 मंजिला मकान में भी आग को बुझाया जा सकेगा।
इस अवसर पर संभागीय सेनानी अनिमा एस. कुजूर, एमआईसी सदस्य नीलेश अग्रवाल, पार्षद देवनारायण तांडी, लीलाधर पाल, मनोज सोनी, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, कार्यकर्ता, नगर सैनिक, एसडीआरएफ और अग्निश्मन जवान उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.