होम / दुर्ग-भिलाई / “जब संतों पर हमला होता है, तो केवल व्यक्ति नहीं, पूरी मानवता घायल होती है”
दुर्ग-भिलाई
-सकल जैन समाज दुर्ग ने शांति प्रिय रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया
-राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा
दुर्ग। सकल जैन समाज दुर्ग एवं ओसवाल पंचायत के आह्वान पर आज प्रातः 10 बजे श्री वर्धमान जैन भवन से से रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए दुर्ग जिला कलेक्टर को सकल जैन समाज के सदस्यों ने जिला कलेक्टर एवं एडीएम दुर्ग को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में जैन संतों पर प्राण घातक हमला करने वाले लोगों को कठोर से कठोर दंड देने का निवेदन किया। साथ ही ज्ञापन में जैन संत जब बिहार यात्रा में होते हैं तब इन संतों के लिए पुलिस प्रोडक्शन देने का निवेदन किया गया। जैन संत हजारों किलोमीटर की यात्रा पैदल ही करते हैं इस दौरान अनेक सामाजिक तत्व साधु साध्वियों से दुर्व्यवहार कर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं।
ज्ञात हो की मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली कस्बे से 7 किलोमीटर दूर एक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक घटना सामने आई है। हनुमान मंदिर में रुके तीन जैन मुनि श्री सुशील मुनि जी ,बलभद्र मुनि श्री मुनेंद्र मनी श्री मुनि श्री जी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। ये वही संत हैं, जो तप, त्याग और अहिंसा के मार्ग पर चलकर समाज को शांति और करुणा का संदेश देते हैं। इन मुनियों का दोष क्या था? ना उन्होंने किसी को नुकसान पहुँचाया, ना किसी से कुछ माँगा। वे तो केवल आत्मकल्याण की साधना में लीन थे। फिर भी उन पर हमला हुआ-किसी धार्मिक स्थल में रुके हुए मुनियों पर हिंसा, यह हमारी संस्कृति और सहिष्णुता पर एक काला धब्बा है।
इस जघन्य कृत्य के विरोध में दुर्ग का जैन समाज स्थानीय सिंगोली की इस धटना के विरोध में अपना आक्रोश और पीड़ा प्रकट की। समाज ने दिखाया कि वह चुप नहीं बैठेगा जब उसके संतों पर अत्याचार होगा।
इस मामले में अब तक राजस्थान के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अब कैसी कार्यवाही होती है यह देखने योग्य है। जैन समाज की भी इस महती जिम्मेदारी निभाते हुए पुरे देश में विरोध प्रदर्शन का दोर प्रारंभ है। हम ऐसी घटनाओं का विरोध करें, समाज में जागरूकता फैलाएँ और यह सुनिश्चित करें कि फिर कभी किसी संत, किसी निर्दोष पर ऐसा अत्याचार न हो।
“अहिंसा की राह पर चलने वालों को हिंसा का शिकार बनते देखना, केवल एक धर्म की नहीं, पूरे मानव धर्म की हार है।”
सकल जैन समाज की ओर से ज्ञापन में सुधर्म परिवार श्रमण संघ ज्ञानगक्ष परिवार साधुमार्गी जैन संघ मूर्ति पूजक संघ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जयमल संप्रदाय तेरापंथ जैन समाज सकल दिगंबर जैन पंचायत के साथ-साथ जैन समाज की अनेक सामाजिक सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं ने इस भव्य रैली में हिस्सा लेकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग महिला वर्ग हिस्सा लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.