होम / दुर्ग-भिलाई / हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलेह पुराना बस स्टैंड दुर्ग का सालाना उर्स पाक 13 मई से
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्ला अलेह पुराना बस स्टैंड दुर्ग का सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) मई 2025 में कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने का निर्णय प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी की अध्यक्षता में लिया गया हैं। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि काबुली बाबा का उर्स पाक न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य प्रांतो में प्रतिष्ठा रखता है। अनेकता में एकता आपसी भाईचारा प्रेम सदभाव का असीम संगम का संदेश दुर्ग शहर की जनता देती है, यही हमारी शालीन परंपरा है, और यही हमारी धरोहर है। रऊफ कुरेशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने बताया कि 13 मई को बाद नमाज मगरिब दरगाह शरीफ में परचम कुशई कर उर्स का आगाज किया जाएगा। 14 मई को शाही संदल ख़ादिम -ए -आस्ताना के निवास जामा मस्जिद के पास से रात्रि 8:00 बजे निकलकर शहर का गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगी जहां चादरपोशी की रस्म अदा कर छत्तीसगढ़ में अमन शांति खुशहाली कि दुवा कि जायगी। 15 मई को रात्रि 9:30 बजे मशहूर आतिशबाजी अयाज रजा, रजा फायर वर्क्स की ओर से मनमोहक आतिशबाजी पेश की जाएगी रात्रि 10 बजे से निसार एहसान चिश्ती एंड ब्रदर्स कव्वाल एंड पार्टी टी वी रेडियो सिंगर चित्तौड़गढ़ ( राजस्थान) का मुकाबला नौशाद चिश्ती कव्वाल एंड पार्टी टी वी रेडियो सिंगर मुजफ्फरनगर (दिल्ली), 16 मई को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल छोटे मजीद शोला कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट टी वी रेडियो सिंगर मुंबई मुकाबला जुनैद सुल्तानी कव्वाली एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट टी वी एंड रेडियो सिंगर बदायूं तथा 17 मई को शाकिब अली साबरी कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट टी वी रेडियो सिंगर लखनऊ मुकाबला गुलाम हबीब पेंटर कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट टी वी रेडियो सिंगर अलीगढ़ के साथ होगा। 18 मई को प्रातः 8 बजे कुल की फातिया होगी जिसका करतल ध्वनि से स्वागत हुआ। निर्णायक मंडल के प्रभारी हाजी इसराइल बेग शाद ने कहा कि जो लोग स्मृति स्वरूप पुरस्कार देना चाहे उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आभार राजेंद्र पाल सिंह भाटिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी ने व्यक्त किया। बैठक में अजय शर्मा, अमजद अली,शेख असलम, हैदर अली, नसीम फारूकी, अबरार पुवार मारूफ आलम हाजी मिर्जा साजिद अतिक़ शेख मोहम्मद सादिक शाहबाज खान ,मुन्ना खान जाहिद अली हाजी इस्माइल चौहान मोहसिन हाशमी अमजद खान शेख यूनुस दिलराज भाटिया सिमरन जीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.