होम / दुर्ग-भिलाई / सामाजिक सांस्कृतिक-सेवा के आयोजनों के साथ मना भगवान महावीर का 2624 वा जन्म कल्याणक
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग इस वर्ष भगवान महावीर का 2624 वॉ जन्म महोत्सव 4 से 10 अप्रेल तक मनाया गया। जिसमें सामाजिक सांस्कृतिक एवं सेवा के विभिन्न कार्य इन दिनों में आयोजित किए गए। गुरुवार की सुबह 8 बजे श्वेतांबर मंदिर एवं दिगंबर मंदिर से भगवान का रथ गांधी चौक मोती कंपलेक्स होते हुए मारवाड़ी स्कूल पहुंचा जहां विधि विधान से श्वेतांबर समाज के लोग मारवाड़ी स्कूल में तथा दिगंबर समाज के लोग कस्तूरबा बाल मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना की पूजा अर्चना के पश्चात वहीं से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो मान होटल गुजराती धर्मशाला, फरिश्ता काम्पलेक्स, स्टेशन रोड, भाजपा कार्यालय शनिचरी बाजार होते हुए सदर जैन मंदिर एवं दिगंबर जैन मंदिर में भव्य शोभायात्रा का समापन हुआ।
भगवान महावीर का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मैं जैन समाज के सदस्यों का अभूतपूर्व उत्साह देते ही बन रहा था। क्या बच्चे क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग वर्ग क्या युवा वर्ग सभी एक साथ मिलकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
भगवान महावीर के 2624 में जन्म महोत्सव की शोभायात्रा में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ पहली बार देखने को मिली।
जैन समाज के सभी वर्ग के लोग बच्चे महिला युवक युवतियों जैन समाज के विभिन्न संगठन युवा संगठन बालिका संगठन महिला संगठन ने हर्ष और उल्लास के वातावरण में इन 7 दिनों के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व सफलता के साथ संपादित किया।
राजा बाफना की भक्ति गीतों ने समां बांधा। शोभा यात्रा को राजा बाफना के लयबद्ध गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति ने शोभा यात्रा को चार चांद लगा दिया। युवा समुदाय भक्ति गीतों पर थिरकते हुए भगावान महावीर के जयघोष के साथ इस शोभायात्रा ने नया इतिहास रच दिया।
जिला चिकित्सालय परिसर में फल वितरण एवं कृष्ण गौशाला छतागढ़ में गायों को गुड़ एवं सब्जी खिलाने का कार्य जैन समाज के लोगों ने संपन्न किया। इस कार्यक्रम में हर्षिका संभव जैन लाभार्थी परिवार थे।
इसी तरह जिला चिकित्सालय परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें संजय जैन, संजय बोहरा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा मरीज को फल वितरण भी किया गया जिसमें गौतम श्री श्रीमाल परिवार का विशेष सहयोग रहा।
दोस्त यार ग्रुप पिछले 8 वर्षों से कर रहा है भंडारा का आयोजन..
जैन समाज के सदस्य ने पिछले 8 वर्षों से लगातार महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर दोस्त यार ग्रुप दुर्ग विशाल भंडारे का आयोजन पुराना बस स्टैंड दुर्ग में करते आ रहा हें। जिसमें आम जनता ने भंडारे में भरपेट भोजन ग्रहण किया । दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ हुई हुए भंडारे में लगभग 3000 से अधिक लोगों ने भंडारे का लाभ लिया। निर्मल बाफना नरेश वेद सतीश सुराणा भागचंद जैन पंकज जैन अक्षय जैन गोलू ओस्तवाल ओम ढलाडिया दिलीप बारमेचा दिलीप चौरडिया संजय संचेती श्रीपाल श्री श्रीमान त्रिलोक कोठारी दीपचंद नाहर प्रदीपबोथरा ने इस विशाल भंडारे में अपना भरपुर सहयोग दिया।
रात्रि में आयोजित जैन समाज की महिला मंडलों ने भक्ति गीत स्पर्धा में भक्ति गीतों को शानदार श्रृंखला चली। सभी मंडला ने शानदार भक्ति गीतों से समा बांधा और ऐसा मुश्किल हो गया था कि किसी किसे प्रथन घोषित करें किने द्वितीय। यह चिंता का विषय बन गया था निर्णायकों के लिएभक्ति गीत स्पधां के निर्णायक के रूप में कुमारी अंजलि जैन अजय बैध उपस्थित थे।
वीर सरगम भक्ति प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए जिसमे प्रथम जिन कुशल मंडल, द्वितीय समता बहु मंडल तथा तृतीय शांति विजय मंडल को दिया गया। उपस्थित जन समुदाय ने प्रस्तुति देने वाले सभी मंडलों को बधाई प्रेषित की। समता बहू मंडल को भक्ति गीत स्पर्धा में प्रथम घोषित किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार श्रमण संघ महिला मंडल को प्रदान किया गया।
रात्रि 12 बजे भगवान महावीर की महा आरती का जबरदस्त आयोजन हुआ, जिसमें लकी ड्रा के द्वारा छाजेड़ परिवार को महाआरती करने लाभ प्राप्त हुआ। भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा में भव्य शोभायात्रा में विधायक गजेन्द्र, यादव महापोर अल्का बाधमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल सहित राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोगो के अलावा जैन समाज के सभी गणमान्य लोग बड़ी संख्या उपस्थित थे। शोभा यात्रा में जगह-जगह इस भीषण गर्मी में जीव दया ग्रुप की ओर से ठंडे पानी की व्यवस्था रखी गई थी।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष अजय श्री श्री माल, महामंत्रो चुनीलाल जैन, उपाध्यक्ष संदीप लुहाडिया, किशोर श्री श्री माल, सहमंत्री पीयुष पारख, मनोज बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष रितेश बुरड एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी नवीन संचेती निभाते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलता के आयाम पर स्थापित किया।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का सबसे अनूठा आयोजन भगवान महावीर की जन्म कल्याणक के संध्या पर बीकानेर राजस्थान के पिंटू स्वामी ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी । भगवान महावीर के ऐसा अहिंसा सिद्धांत पर आधारित एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जन समुदाय ने बेहद सराहा भक्ति संगीत के प्रभारी भारतीय जैन संघटना दुर्ग थे। बीकानेर के प्रसिद्ध भजन सम्राट पिंटू स्वामी ने आज जिला चिकित्सालय जाकर रक्तदान शिविर में रक्तदान किया जिसकी जैन समाज के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रकाश सांखला विजय कोठारी विनीत चोपड़ा मनीष पारख धनराज गोलक्षा विनोद बोहरा विशेष रूप से सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.