होम / दुर्ग-भिलाई / धनोरा बाबा दरबार में ज्योति ज्वारा विसर्जन सम्पन्न..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व पर 6 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे से ज्योति विसजर्न शोभायात्रा निकाले गये जो बजरंग पारा बजार चौक मेन गली शितला पारा होते हुए शितला तालाब पहुंचे। जगह जगह ज्योति कलश शोभायात्रा का पुजा अर्चना किया गया एवं माता एवं बच्चे माता रानी की जयकारा लगाते हुए साथ साथ चलते रहे। आगे आगे गुलाब साहू एवं हेमंत साहू के भंजन मंडली द्वारा माता सेवा गाते हुए चल रहे थे। साथ साथ लाल काला सफेद के बैरंग लहराते रहे आगे आगे गज्जू रायपुरीहा खप्पर धरके चल रहे थे, उनके पिछे माताए सिर मे जोत ज्वारा लिए एक ही कलर साड़ी मे कतार से नंद पंडा साथ साथ चावल भारकर मारते हुए शितला तालाब पहुंचे।जहां पर दरबार के लक्ष्मण बाबा जी के द्वारा पुजा पाठ करके जोत ज्वारा विसजर्न किया गया। विसजर्न शोभायात्रा देखने पुरे गांव के लोग उमड़ पड़े थे एवं दुर दराज से भी लोग देखने पहुंचे थे।
इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से दरबार के लक्ष्मण बाबा जी, नंद पंडा, विनोद साहू, मनोज पटेल, राजू यादव, मनसुखा साहू, गुलाब साहू, ललित साहू, भोलू खिलेशवर साहू, सुनील कहार, सुंदर स्प्रे दिनेश साहू डोरे लाल ओमकार साहू मुनना गंधर्व जीवराखन ठेकेदार बाबु लाल साहू डॉ धनेशवर साहू दिनेश यादव उमेश साहू कल्याण देवांगन मारियल कुंभकरण पटेल वासुदेव स्प्रे एम लाल देवांगन योगेश साहू श्रीमती बबीता साहू ललिता यादव देवकी साहू नीरा साहू दुर्गा साहू प्रमिला साहू देवश्री साहू अंजू देवांगन मंजू साहू पार्वती मंडलिन रुक्मणी साहू प्रभा साहू लक्ष्मी साहू हितेश पटेल कौशिलिया सेन सुनीता साहू संगीता स्प्रे मुंगा स्प्रे रेखा पटेल टिकेशवरी साहू कु डिम्पल साहू कु पुजा कु बेदू कु सुरुची कु नेहा कु विननी साहू रोमनाथ साहू बबलू साहू एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी दरबार प्रतिनिधी चंन्द्रकांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.