होम / दुर्ग-भिलाई / "सैकड़ों विवाहित जोड़ों द्वारा किया गया ऐतिहासिक सुंदरकांड पाठ"
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 15वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर जिले में पहली बार सैकड़ों विवाहित जोड़ों द्वारा किया गया सुंदरकांड पाठ, शहर में हुआ एक नया ऐतिहासिक आयोजन जिससे पूरा शहर हुआ धर्मलीन रहा।
समिति के सदस्य योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में चैत्र नवरात्र पर्व एवं 15वाँ वार्षिकोत्सव 30 मार्च से 06 अप्रैल तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे 1 अप्रैल को सायं 6 बजे से विवाहित जोड़ो से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 371 विवाहित जोड़े एवं सैकड़ों धर्मप्रेमियों ने पाठ किया।
इतनी अधिक संख्या में जिले में पहली बार विवाहित जोड़ों द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ किया गया, जिसमें जिले का एक नया ऐतिहासिक आयोजन करते शहर के धर्मप्रेमियों को श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में देखने को मिला।
कार्यक्रम में सुंदर एवं मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ श्री गणेश मिश्रा राजनंदगांव द्वारा पाठ किया गया। जिसमें आकर्षित बैठक व्यवस्था के साथ सैकड़ों की संख्या में विवाहित जोड़ो ने एक साथ एक साथ मे बैठकर सुंदरकांड पाठ किया जो कि जिले का आज तक मे सबसे बड़ा एवं ऐतहासिक आयोजन रहा जिसमे विवाहित जोड़ों से सुंदरकांड पाठ किया गया।
समिति द्वारा विवाहित जोड़ों के बैठने की व्यवस्था को देख धर्मप्रेमी भाव से भर गए और सभी ने व्यवस्था की प्रशंसा की, समिति द्वारा सभी जोड़ों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था के साथ पूजा की चौकी, अलग अलग पूजा एवं आरती की थाल, सुंदरकांड पुस्तक, जिसे देख सभी धर्मप्रेमी भाव विभूर हो उठे।
मधुर एवं सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ जब पाठ करने आई भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया तो बहुत से धर्मप्रेमी झूम उठे, कार्यक्रम में सबसे पहले विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई गई, तत्पश्चात श्री गणेश वंदना के साथ पाठ प्रारंभ किया गया, लगभग 500 मीटर दूर तक धर्मप्रेमी बैठकर नीचे बैठकर पाठ किये, एवं जो धर्मप्रेमी नीचे नही बैठ सकते थे उनके लिए कुर्सी की अलग से व्यवस्था की गयी थी।
सुंदर कांड में पाठ कर्ता गणेश मिश्रा द्वारा सुंदर एवं मधुर गीतों की लाइन में गीत दुनिया चले न श्री राम के बिना और राम जी चले न श्री हनुमान के बिना और देखा न वीर हनुमान जैसे मधुर गीतों में धर्मप्रेमी झूम उठे, कार्यक्रम साथ मे पूरे आयोजन का लाइव दूर बैठे भक्तों को एलईडी के माध्यम से भी दिखाया जा रहा था, सुंदरकांड में कथा अनुसार मोहलाई की मण्डली द्वारा आकर्षित झांकी भी प्रस्तुत की गयी जिसमें 10 फिट के बजरंग बली का अदभुद दिखाई दे रहे थे जो सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों के बीच मे सुंदरकांड पाठ के बीच मे नृत्य करते रहे कार्यक्रम का नजारा पूरी तरह से अदभुत अलौकिक रहा जिसे देख सभी धर्मप्रेमी प्रशन्न हुए।
चैत्र नवरात्र पर्व एवं 15वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर मन्दिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का अलग अलग धर्मप्रेमियों द्वारा सहपरिवार उपस्थित होकर अपने हाथों से अभिषेक किया जा रहा है, एवं दोपहर 12 बजे प्रतिदिन कन्यापूजन एवं कन्या भोज कराया जाता है।
3 अप्रैल दोपहर 1 बजे से दुर्गा मंदिर मन्दिर सत्तीचौरा में परिसर में दादी रानी सती जी का मंगलपाठ का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक ममता अग्रवाल भिलाई द्वारा सुंदर एवं मधुर भजनों के साथ दादी जी का मंगलपाठ की प्रस्तुति दी जावेगी। मंगलपाठ में सभी महिलाएं लाल पीली साड़ी पहनकर श्रृंगार करके आएगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे जिनका सम्मान समिति द्वारा किया गया, विधायक ने मंदिर के पुनर्निमाण के लिए 10 लाख का सहयोग दिया जिसके लिए समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
सुंदरकांड पाठ में अरुण वोरा पूर्व विधायक, श्याम शर्मा सभापति, राजेन्द्र साहू, आर एन वर्मा, प्रतिमा चंद्राकर, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन, दुर्ग जनपद अध्यक्ष, प्रतिभा सुरेश गुप्ता पार्षद, कुलेश्वर साहू पार्षद, सुरेंद्र शर्मा ,कमल रुंगटा, अशोक राठी, महेश टावरी, अजय शर्मा, प्रवीण भूतड़ा ,गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, पायल जैन नवकार परिसर, गुड्डू कश्यप पिंकी गुप्ता राजू पुरोहित मनोज गुप्ता चेतन जैन नरेंद्र गुप्ता सतबीर शर्मा राहुल शर्मा मनोज श्रीवास्तव मनोज गुप्ता ईशान शर्मा अर्जित शुक्ला बसंत शर्मा राजेन्द्र शर्मा गुड्डू कश्यप रमेश गुप्ता आशीष मेश्राम प्रकाश कश्यप मनीष सेन संजय कोहले अरुण सिंह मनमोहन शर्मा मनोज शर्मा लक्की अग्रवाल आदित्य नारंग प्रकाश सिन्हा रवि शर्मा सोनल सेन रिषि गुप्ता नमन खण्डेलवाल दुर्गा अग्रवाल एवं सैकड़ो विवाहित जोड़े एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.