- डेम से नहरो में आए पानी से फसल की सिंचाई में जुटे किसान
बालाघाट। जिले में विगत दिनों से किसान, खेतो में लगी रबी की फसल की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से चितिंत और परेशान थे। जिले के कई किसानों ने यह समस्या, सांसद भारती पारधी के निज निवास में पहुंचकर, उनके संज्ञान में लाया था। चूंकि जिले की भौगोलिक स्थिति, अन्य जिले से भिन्न होने के चलते, जिले के किसान रबी में गेंहू, चना, सरसो, अलसी के अलावा धान की भी खेती करते है, जिसमें अपेक्षाकृत ज्यादा पानी लगता है और जिले में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण, खेतो तक पानी पहुंचाने वाली नहर सुख गई है और जलाशय में पानी काफी कम है। जिसके कारण, जिले में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिसे देखते हुए सांसद भारती पारधी ने जिले के किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर मुख्य अभियंता सिवनी से चर्चा की और सिवनी कलेक्टर से सामंजस्य बनाकर, भीमगढ़ बांध से एक हजार क्यूसेक पानी, ढूटी डेम के लिए दिलाया। जिस पानी के ढूटी डेम में पानी पहुंचने के बाद, डेम से पानी को नहरों के माध्यम से किसानों के लिए छोड़ दिया गया है। फसल की सिंचाई के लिए नहर में पानी आते ही चितिंत और परेशान, किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान, नहरों से आ रहे पानी को खेतो में लगी फसल की सिंचाई में जुट गए है और किसानों ने राहत की सांस ली। किसानों ने सांसद भारती पारधी का आभार जताते हुए कहा कि यदि वह किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेती तो शायद, हमारी फसल, पानी के अभाव में सुख जाती और हमें भारी नुकसान उठाना पड़ता।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.