नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ईसी) ने राजनीतिक दलों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आयोग ने हाल ही में देश भर में विभिन्न स्तरों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लगभग 5,000 बैठकें की हैं. इन बैठकों का उद्देश्य विभिन्न स्तरों पर संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा किसी भी लंबित मुद्दे को हल करना था.
चुनाव आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 25 दिनों की अवधि में कुल 4,719 बैठकें हुईं. इन बैठकों का विवरण इस प्रकार है.
40 बैठकें राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) द्वारा आयोजित की गईं.
800 बैठकें जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा आयोजित की गईं.
3,879 बैठकें निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा आयोजित की गईं.
चुनाव आयोग ने बताया कि इस प्रक्रिया में देश भर में राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत शामिल थी.
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों को सुनना और उनका समाधान करना था. ये मुद्दे चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची, चुनाव प्रचार, और अन्य संबंधित विषयों से संबंधित हो सकते हैं.
चुनाव आयोग ने सभी राज्यों से इन बैठकों के बाद की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि उठाए गए मुद्दों पर उचित ध्यान दिया जा रहा है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि यदि कोई मुद्दा मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर हल नहीं होता है, तो आयोग उस पर विचार करेगा. यह दर्शाता है कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और उन्हें हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.