रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की संभावना को लेकर सवाल उठाए और केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं। दीपक बैज ने कहा कि दुबई में गिरफ्तारी के दावे के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में सौरभ चंद्राकर नजर आया था बैज ने सवाल किया है कि अभी प्रदीप मिश्रा छत्तीसगढ़ में है,क्या पंडित प्रदीप मिश्रा से सीबीआई पूछताछ करेगी।
प्रदेश में लगातार ईडी व सीबीआई की कार्यवाई से नाराज दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी का दावा किया था पर कहां है सौरभ चंद्राकर। बैज ने कहा कि केंद्र और राज्य में सरकार होने के बाद भी महादेव सट्टा ऐप क्यों बंद नहीं हुआ। दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य के मंत्री और नेताओं की जेब में सट्टे का पैसा जाता है, इसलिए इसे बंद नहीं करा रहे हैं। क्या सीजीएमएससी और भारतमाला प्रोजेक्ट की भी ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाएगी। बैज ने कहा कि छोटी-छोटी मछलियों को फं साकर मंत्री को बचा लिया गया। भारतमाला प्रोजेक्ट की जांच हो जाएगी तो बीजेपी के आधे से ज्यादा नेता अंदर जाएंगे। सरकार चारों खाने चित हो चुकी है, इसलिए डराना चाहती है। बंदूक की नोक पर यह सरकार चलाना चाह रही है। छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एजेंसियों का अड्डा बना दिया गया है। बैज ने कहा कि इस कार्रवाई का बड़ी रणनीति के साथ पार्टी विरोध करेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.