-बालाघाट में एस्ट्रो टर्फ पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ
-ब्लू टर्फ पर पहला राउंड बैतूल और इटारसी के मैच के साथ हुआ शुरू
-पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने टर्फ पर गेंद लुढ़का के किया आग़ाज़
बालाघाट। बालाघाट में पहली बार एस्ट्रो टर्फ पर राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट का आगाज़ हो गया है। 30 मार्च तक आयोजित होंने वाले इस टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से आयोजक जिला प्रशासन,नगर पालिका और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब है। इस वर्ष खेले जा रहा टूर्नामेंट 50 वें नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के नाम से जाना जाएगा। हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व मंत्री श्री बिसेन, रामकिशोर कावरे, वारासिवनी पूर्व विधायक गुड्डा जायसवाल,नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, टूर्नामेंट समिति के महासचिव विजय वर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में उदघाटन हुआ। स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि बालाघाट ही नही पूरे देश मे इस बात की चर्चा है कि जनसम्पर्क के माध्यम से एकजुट होकर 50 वर्षो तक कोई हॉकी का आयोजन हो सकता है। यह अनोखा और सराहनीय कार्य बालाघाट में हो रहा है। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश रँगलानी,जिला खेल अधिकारी केके चौरसिया सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
-23 से 30 मार्च तक रहेगी हॉकी की धूम..
उद्घाटन कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि यह अवसर स्वर्ण जयंती का है। जिले के लिए गौरवांवित करने वाला अवसरे भी है। बालाघाट में हॉकी की इन परम्परा का आज भी बरकरार रखें हुए। 50 वा हॉकी का टूर्नामेंट भव्यतम रूप में खिलाड़ियों के लिए और अधिक ऊर्जा प्रदान करेगा। एस्ट्रो टर्फ के आयोजन में क्लब के साथ ही यहां के जनप्रतिनिधियों में गौरीशंकर बिसेन का अहम योगदान है।
-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टर्फ बनाने में कामयाब हुए..
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बालाघाट के हॉकी के इतिहास में एक और पन्ना स्वर्णिम अक्षरों का जुड़ गया है। हॉकी प्रेमियों के लिए शासन स्तर से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एस्ट्रो टर्फ बनाने की शुरुआत यहां के सक्रिय खेल प्रेमियों द्वारा हुई। आज यह देखकर मन प्रसन्न हो रहा है। आयोजन समिति के महासचिव विजय वर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि 1973 से बालाघाट में हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। जो आज वर्ष 2025 में 50 वर्ष पूरे हो रहें है। इस 50 वे आयोजन पर टूर्नामेंट टर्फ पर होना नगर को गौरवांवित करने वाला क्षण है।
-टूर्नामेंट की रूपरेखा..
टूर्नामेंट में 19 टीमें शामिल हो रही है। नॉक ऑउट तौर पर टूर्नामेंट का आयोजन हो गया है।आज से पहले पहला राउंड में बैतूल और इटारसी की टीमों का मैच प्रारम्भ हुआ। दूसरा राउंड क्वाटर फायनल 28 को सेमीफाइनल 29 मार्च को तथा 30 मार्च को फायनल होगा। हॉकी के नॉक ऑउट टूर्नामेंट में बालाघाट की दो टीमों के अलावा राउरकेला, बैंगलोर, सुंदरगढ़, हैदराबाद, उड़ीसा, कुर्ग, दादर नागर हवेली, इटावा, बैतूल, इटारसी, भंडारा, जबलपुर, उमरिया, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 11, सिवनी और हॉकी मध्यप्रदेश की टीमें शामिल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.