-पुलिस लाईन बालाघाट एवं थाना वारासिवनी मे आयोजित कार्यक्रम मे करीब 700 से अधिक पुलिस कर्मियों को किया जा चुका है प्रशिक्षित
बालाघाट। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो एवं परिवारजनों के तनाव मुक्ति हेतु हार्टफुलनेस संस्था ने एक विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन बालाघाट एवं थाना वारासिवनी में किया। जिसका उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने, तनाव कम करने और कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए योग के लाभों को साझा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 700 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्टफुलनेस के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों सुरेश चौकसे, सुमित टांक, अजय सोनी, श्रीमति चेतना टांक ने पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को योग, प्राणायाम, ध्यान और जीवन शैली में संतुलन बनाने की विधियों का अभ्यास कराया । योगाभ्यास के दौरान पुलिस अधिकारियों को शारीरिक तनाव को दूर करने, मानसिक स्पष्टता और संतुलन बनाए रखने के तरीके सिखाए गए ।
उक्त कार्यक्रम के संचालन एवं व्यपस्थापन मे रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते , सुबेदार ज्योति उपाध्याय एवं सुबेदार इना राहंगडाले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हार्टफुलनेस संस्था के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों व्दारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए ध्यान एवं योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.