-तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर में 71 जवानों ने सीखा मेडिटेशन
बालाघाट। पुलिस बल में कार्य की अधिकत्ता, तनावपूर्ण परिस्थितियो में कार्य करने की, अपरिहार्यता और समाज के नकारात्मक तत्वों से जूझने की चुनौती के बीच, आज जवानो को सेवा के प्रति तत्पर एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है। पुलिस बल की इन चुनौतियों के दृष्टिगत, हार्टफुलनेस संस्थान ने जवानों के नौकरी और परिवार की आवश्यकता में संतुलन के साथ ही स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उनके तनावमुक्त एवं बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के उद्देश्य से, जवानों को मेडिटेशन सिखाने की शुरूआत की है। जिसकी जिले में तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से की गई।
हार्टफुलनेस संस्था के जिला समन्यवक और प्रशिक्षक अजय सोनी ने बताया कि कनकी में हॉकफोर्स के जवानों के लिए, तीन दिवसीय निशुल्क मेडिटेशन शिविर का आयोजन गत 06 से 09 मार्च तक किया गया। जिसमें 71 जवानों ने तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर में हिस्सा लिया और तनावमुक्त जीवन जीने की प्रक्रियाओ को जाना। जिसमें जवानों ने ध्यान का अनुभव लिया और सराहा, साथ ही उसे जीवन में अपनाने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अब हॉकफोर्स कनकी कैंप में ध्यान कक्ष का निर्धारण भी कराए जाने पर चर्चा हुई है और सप्ताह में एक दिन, जवानों को मेडिटेशन, हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह हार्टफुलनेस संस्था का हॉक फोर्स द्वारा दी जाने वाली आम जनता को सेवा के प्रति अपना आभार प्रदर्शन की ओर कदम है। प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी कमांडेड गुणवंतराव पंसे, एसआई संदीप सरयाम, एस आई हिम्मतसिंह, प्रशिक्षक अजय सोनी, सुरेश चौकसे, सुमित टांक, चेतना टांक, प्रतिभा अग्रवाल मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.