होम / बड़ी ख़बरें / शराब के नशे में लड़की से छेडख़ानी बीएसएफ के जवान गिरफ्तार
बड़ी ख़बरें
भिलाई। भिलाई में बीएसएफ के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेडख़ानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे, तभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हे देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं। जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे वो किराये की है। साथ ही गाड़ी के अंदर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक्स भी मिला है।
- कार्यकर्ताओं ने लड़की को बचाया
जवानों के चंगुल से लड़की को बचाने वाले सुखसोनी बज्जे ने बताया वो देर शाम पार्क में घूमने आया था। तभी उसने देखा कि दो जवान शराब के नशे में लड़की को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे। जब वो लड़की को बचाने के लिए सामने आया तो शराब के नशे में धुत्त जवानों ने उन्हे भी पकड़ा और नाम पता पूछकर वहां जाने के लिए कहते हुए उन्होंने जवान अपने आप को टीआई और उससे बड़े अधिकारी बताने लगे। जिस पर सुखसोनी ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुनील वर्मा को बुलाया। सुनील ने वहां जाकर उन्हे रोका, तब तक वहां पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही भी आ गए। और दोनो आरोपी को नकली अधिकारी बताए जाने पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए एएसपी ट्रैफिक पुलिस ऋचा मिश्रा के निर्देश पर दो आरोपियों को पकड़कर गाड़ी के साथ ट्रैफिक टावर नेहरू नगर लाया गया। इसके बाद आरोपियों को सुपेला पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.