-जनता की विश्वास में खरा उतरने जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किये
दुर्ग। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोहो में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए जहाँ जनप्रतिनिधियों ने शपथ लेते हुए नगर पंचायत क्षेत्र और समाज की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नगर पालिका निगम राजनांदगांव, नगर पंचायत डोंगरगांव और नगर पंचायत छुरिया और दो दिन पूर्व डौण्डीलोहारा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
समारोह में नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अंजु त्रिपाठी और अजय पटेल ने शपथ लेकर सभी अतिथियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किये। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने नगर के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। जिन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की आज नगर निगम राजनांदगांव के नवनिर्वाचित महापौर एवं नगर पंचायत डोंगरगांव और नगर पंचायत छुरिया के अध्यक्ष तथा पार्षदगण को नवीन दायित्व की शुभकामनायें उन्होंने कहा की यह समारोह जनसेवा के संकल्प को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगर के समग्र विकास और जनता की सेवा हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आशा है कि उनकी नेतृत्व क्षमता एवं समर्पण से शहर सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। यह ऐतिहासिक क्षण नगर पंचायत के लिए एक नए बदलाव और समृद्धि की शुरुआत है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.