नवसारी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, भारत में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान, उनकी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। यह अभूतपूर्व कदम न केवल नारी शक्ति का सम्मान है, बल्कि देश में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का भी प्रतीक है।
आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के नवसारी जिले में महिला दिवस के विशेष कार्यक्रम ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, सुरक्षा व्यवस्था में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती नारी शक्ति की एक अनूठी मिसाल पेश करेगी। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक, हर जगह महिला पुलिसकर्मी ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “#WomensDay पर हम नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया संपत्तियों पर उन महिलाओं का कब्जा होगा जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!”
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस अनूठी पहल की जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अभूतपूर्व कदम उठा रही है। भारत के इतिहास में पहली बार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था केवल महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी।” उन्होंने कहा कि नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में प्रधानमंत्री के हेलीपैड पर उतरने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक, सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा।
मंत्री सांघवी ने बताया कि सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी, कांस्टेबल और विभिन्न रैंक की महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात और दादरा और नगर हवेली की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वह 8 मार्च को वांसी बोरसी गांव में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 पुलिस इंस्पेक्टर, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 5 एसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त डीजीपी रैंक की महिला अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगी। वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावणे इस पूरे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी।
गृह राज्य मंत्री सांघवी ने जोर देकर कहा कि गुजरात में उठाया गया यह कदम राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नारी शक्ति का एक बड़ा संदेश देगा। उन्होंने कहा, “यह कदम यह दर्शाएगा कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।” यह ऐतिहासिक पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह निश्चित रूप से देश और दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.