-बाघों से की बातचीत, वनतारा सेंटर का किया उद्घाटन
जामनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर में वनतारा पशु रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया.पीएम ने अपने तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान उन्होंने इस अनोखे वाइल्डलाइफ रिजर्व पहल की सराहना की, जो जानवरों के लिए सुरक्षित आश्रय प्रदान करती है और पारिस्थितिक स्थिरता एवं वन्यजीव कल्याण को बढ़ावा देती है. पीएम मोदी ने अनंत अंबानी और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की.
बता दें कि वनतारा सेंटर में 2,000 से अधिक प्रजातियों के 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए. वहीं संकटग्रस्त और लुप्तप्राय जानवरों का अब निवास स्थान बन गया है. प्रधानमंत्री ने वहां रिहैबिलिटेड विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के साथ बातचीत की. उन्होंने सेंटर के वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया, जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन और आईसीयू जैसी सुविधाएं अवेलेबल हैं. अस्पताल में वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री और इंटरनल मेडिसिन जैसे कई विभाग शामिल हैं.
इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने अस्पताल के एमआरआई कक्ष में एक एशियाई शेर का एमआरआई टेस्ट भी देखा. उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया, जहां एक तेंदुआ, जिसे राजमार्ग पर कार से टकराने के बाद बचाया गया था, उसे बचाने के लिए सर्जरी की जा रही थी.
प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, जैसे एशियाई शेर के शावक और सफेद शेर के शावकों के साथ खेलते और उन्हें दूध पिलाते हुए देखे गए. उन्होंने एक सफेद शेर के शावक को खिलाया, जिसका जन्म केंद्र में उसकी मां के बचाए जाने और वनतारा में लाए जाने के बाद हुआ था. प्रधानमंत्री को एक शेर के साथ 'हाई फाइवÓ करते हुए भी देखा गया.
वनतारा में संकटग्रस्त प्रजातियां, जैसे बादलों वाला तेंदुआ (क्लाउडेड लेपर्ड) और काराकल्स देखे गए. यहां काराकल्स को उनके संरक्षण के लिए प्रजनन कार्यक्रम के तहत पाला जाता है और बाद में उन्हें जंगल में छोड़ा जाता है. इस दौरे का पीएम मोदी ने अपने सोशल अकाउंट से सभी प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा सकता है कि वनतारा के भीतर कई ऐसे जानवर हैं, जो अब विलुप्त के कगार पर पहुंच गए हैं. वहीं, पीएम ने जानवरों के साथ कई सारे फोटोज भी क्लिक कराई.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.