होम / दुर्ग-भिलाई / सेवानिवृत्ति पर व्याख्याता अंगेश्वर कुमार दिल्लीवार की विदाई समारोह..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। व्याख्याता अंगेश्वर कुमार दिल्लीवार की सेवानिवृत्ति पर एक समारोह का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हाउसिंग बोर्ड भिलाई में पदस्थ व्याख्याता
अंगेश्वर कुमार दिल्लीवार बीते दिन अपने पद से सेवानिवृत हुए । अंगेश्वर कुमार दिल्लीवार की सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम रखा गया । जिसमें रूबी जॉनसन, डॉक्टर बसंत कुमार दास, हरेंद्र तोमर, रिंकू चक्रवर्ती एवं अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
बताया गया की व्याख्याता अंगेश्वर कुमार दिल्लीवार की प्रथम नियुक्ति 23 फरवरी 1983 को शासकीय प्राथमिक शाला बीजाभाठा विकासखंड डौंडी लोहारा में सहायक शिक्षक के पद पर हुआ था । वहां उन्होंने 12 साल तक अपनी सेवा दी। तदुपरांत अर्जुंदा के शासकीय भारतीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के रूप में ही 1995 से लेकर 1998 तक 3 साल उन्होंने अध्यापन कार्य कराया । अर्जुंदा के बाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनोरा में सहायक शिक्षक के बतौर 1998 से 2005 तक उन्होंने अपनी सेवाएं दी।
इसके बाद शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में उन्होंने 2011 और 2018 तक दो चरणों में अपनी सेवा दी । उन्हें खैरागढ़ विकासखंड का शिक्षा अधिकारी भी बनाया गया। 2018 से 2019 तक उन्होंने विकास खंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ के पद का निर्वहन किया । फिलहाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हाउसिंग बोर्ड में थे, जहां उन्हें सेवानिवृत्त होने पर एक समारोह आयोजित कर विदाई दिया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.