होम / दुर्ग-भिलाई / भोथली में गीता जयंती- विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भोथली में यादव समाज द्वारा आयोजित गीता महोत्सव में विधायक गजेन्द्र यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में समाज के गौरव के रूप में उन्हें सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकजनों ने उनके समक्ष समाज के भवन व अन्य मांग किये जिसे कार्यवाही कर पूरा करने आश्वासन दिए। इस दौरान समाज की महिलाओं ने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे आयोजन की शोभा बढ़ी।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की कोसरिया यादव समाज खाड़ा सर्किल द्वारा आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। समारोह के दौरान समाज में शिक्षा, संस्कार, और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने उत्साहवर्धन किये। साथ ही, शासन की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से समाज के अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के विषय पर जानकारी साझा किये। उन्होंने आगे कहा की कहा कि समाज को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए समाज के सभी लोगो का शिक्षित होना जरूरी है। मोदी सरकार की कुशल नीति और बेहतर नेतृत्व में देश के निचले तबके के लोग भी आगे बढ़ रहे है। जयंती में उपस्थिति युवाओं को भगवत गीता पढ़ना चाहिए इससे जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए कार्य करने की सिख मिलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, समाजसेवी मुकेश बेलचंदन, पार्षद कुलेश्वर साहू, क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य, शंकर यादव, रामचंद्र यादव, बरातु यादव, हरीश यादव, भोजराज, अर्चना यादव, दमयंतीन, मालती यादव, रामेश्वरी यादव सहित समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.