होम / बड़ी ख़बरें / वार्ड-13 से भाजपा के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी अजीत वैद्य का नामांकन निरस्त
बड़ी ख़बरें
-भाजपा व कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों का नामांकन वैध
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिए महापौर और पार्षद पद के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की बुधवार को कलेक्ट्रेट में रिटर्निग ऑफिसरों ने जांच की। महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार व कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू द्वारा ही नामांकन दाखिल किए गए थे। जांच में महापौर पद के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। इसी प्रकार पार्षद पद के लिए पूरे 60 वार्डो से कुल 281 नामांकन दाखिल किए गए थे, पार्षद पद के नामांकन पत्रों की जांच में मोहन नगर वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजीत वैद्य का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। श्री वैद्य द्वारा वार्ड 12 और वार्ड 13 से नामांकन दाखिल किया गया था, नामांकन पत्र की जांच में रिटर्निग आफिसर ने राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए प्रत्याशी अजीत वैद्य द्वारा वार्ड 12 से दाखिल किए गए पहले नामांकन पत्र को वैध घोषित किया गया है, जबकि वार्ड 13 से बाद में दाखिल किए गए नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रत्याशी अजीत वैध ने कुल 4 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। उन्होंने 28 जनवरी को नामांकन के आखिरी दिन दोपहर 1.07 बजे वार्ड 12 से दो नामांकन पत्र और इसी दिन दोपहर में 2.50 बजे वार्ड 13 से दो नामांकन पत्र दाखिल किया था। श्री वैद्य वार्ड 13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी थे। इस वार्ड से उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। भाजपा ने वार्ड 12 से कुणाल मेश्राम को पहले ही अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया था। वार्ड 12 से अब प्रत्याशी अजीत वैद्य को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ना पड़ सकता है। श्री वैद्य के नामांकन पर वार्ड 13 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय कोहले के अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह द्वारा आपत्ति लगाई गई थी। इसी प्रकार वार्ड 8 से कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल गनी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति लगाई गई थी। उनका नामांकन जांच में सही पाया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.