प्रयागराज। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान किया। इस पावन अवसर पर उनके साथ पूरा परिवार भी मौजूद रहा। स्नान के दौरान, अमित शाह ने अपने पोते को संतों से आशीर्वाद दिलाते हुए देखा गया। यह महाकुंभ में अमित शाह का दूसरा अवसर था जब वे अपने पोते के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिए। इस अवसर पर उपस्थित धार्मिक नेताओं और श्रद्धालुओं ने अमित शाह के परिवार के साथ इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने पर उनकी सराहना की।
अमित शाह ने पहले भी कहा था कि उन्होंने अब तक नौ बार कुंभ में डुबकी लगाई है, और इस बार यह उनकी 10वीं डुबकी थी। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया।
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे। वह कुछ ही देर संतों के साथ बैठे फिर पवित्र स्नान किया। अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य लोग मौजूद थे। अमित शाह के बेटे जय शाह परिवार के साथ पहुंचे हैं। सभी संगम में डुबकी लगाएंगे। अमित शाह संतों के साथ भोजन करेंगे।
ज्ञात हो कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
एकता के महाकुंभ के साथ ही महाकुंभ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश। कई देशों, हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ 2025 भीड़ नियंत्रण प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण बना है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। महाकुंभ में एआई, सीसीटीवी, और खोया-पाया केंद्रों का इस्तेमाल किया गया है। महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.