होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग नगर निगम चुनाव में नामांकन दाखिले का खुला खाता
दुर्ग-भिलाई
-प्रत्याशी आनंद कपूर ताम्रकार ने दाखिल किया पहला नामांकन
-भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जल्द होगी जारी, आप कल करेगी घोषणा
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिले का खाता खुला। पूरे 60 वार्डों में से पहला नामांकन पत्र किल्ला मंदिर वार्ड क्रमांक 7 से आनंद कपूर ताम्रकार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में दाखिल किया है। उन्होंने यह नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी हरवंश सिंह मिरी के समक्ष जमा किया। इस दौरान प्रत्याशी श्री ताम्रकार के अधिवक्ता प्रीतम देशमुख व उनके प्रस्तावक-समर्थक भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन के दूसरे दिन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदी के लिए भारी उत्साह दिखाया। फलस्वरुप कलेक्टोरेट परिसर में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की चहल-कदमी बनी रही। गुरुवार को कांग्रेस से भोला महोबिया वार्ड 30, दीपक साहू वार्ड 43, अब्दुल गनी वार्ड 8, विजेंद्र पटेल ने वार्ड 5 से नामांकन पत्र खरीदा।
पूर्व महापौर व कांग्रेस नेता आरएन वर्मा के लिए वार्ड 26 से उनके समर्थक विमल यादव द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार भाजपा से आफीफा तैय्यबा वार्ड 41, छन्नूलाल साहू के अलावा अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। नामांकन दाखिले के पहले दिन 22 दिसंबर को महापौर पद के लिए प्रत्याशी मधु गजपाल व पार्षद पद के तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए थे। नामांकन पत्र दाखिले की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। फिलहाल अभी भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों द्वारा अपने महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। बताया गया है कि भाजपा संभवत: कल 24 या 25 जनवरी को महापौर व 60 वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के प्रत्याशियों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। लेकिन 5-7 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम तय नहीं होने से सूची जारी होने में विलंब हो रहा है। इसी प्रकार कांग्रेस में भी महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस को भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार है। भाजपा की सूची आने के बाद कांग्रेस द्वारा भी प्रत्याशियों की सूची जारी करने की संभावना है।
वहीं नगर निगम के चुनाव में तीसरी शक्ति के रुप में उभर रही आम आदमी पार्टी द्वारा कल 24 जनवरी को दोपहर 1 बजे प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने का ऐलान कर दिया गया है। यह जानकारी आप के राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा द्वारा देते हुए कहा गया है कि प्रत्याशियों की सूची जारी करने के दौरान पार्टी के प्रादेशिक व स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे। संभवत: तीनों राजनीतिक पार्टियों की प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी हो जाएगी। लिहाजा 27 जनवरी सोमवार को नामांकन दाखिले के लिए कलेक्टोरेट में प्रत्याशियों का रैला लगेगा। नामांकन प्रक्रिया के चलते कलेक्टोरेट में सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। कलेक्टोरेट के मुख्य प्रवेश द्वार के पहले ही बैरिकेट लगाए गए हैं। वहीं पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिससे नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.