होम / दुर्ग-भिलाई / इंडियन रेडक्रास सोसायटी दुर्ग के जिला प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण संपन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला दुर्ग के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रबंध समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों/सदस्यों को शपथ दिलायी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव रेडक्रास सोसायटी डॉ. मनोज दानी ने अवगत कराया कि इंडियन रेडकास सोसायटी जिला शाखा दुर्ग के जिला प्रबंध समिति का चुनाव 26 दिसम्बर 2024 को खालसा पब्लिक स्कुल दुर्ग में संपन्न हुआ। जिसमें जिला प्रबंध समिति सदस्य के पद पर 24 सदस्य निर्वाचित हुए। निर्वाचित सदस्यो में से जिला प्रबंध समिति के चेयरमेन हेतु डॉ. शरद पाटणकर, वाईस चेयरमेन हेतु डॉ. राहुल गुलाटी, कोषाध्यक्ष हेतु श्री प्रमोद वाघ एवं राज्य इकाई हेतु जिला प्रतिनिधि युवराज देशमुख का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक में जिला प्रबंध समिति के सभी सदस्यों व्दारा अपना संक्षिप्त परिचय एवं व्यक्तिगत जानकारी देते हुए उनका चयन रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति में होने पर गौरवान्ति होकर पुरी निष्ठा से रेडक्रास के कार्यों को पूर्ण करने की जानकारी दी गई। जिला प्रबंध समिति के चेयरमेन डॉ. शरद पाटणकर एवं डॉ. राहुल गुलाटी व्दारा उनके व्दारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए रेडकास सोसायटी में एक जुटता के साथ कलेक्टर सुश्री चौधरी के मार्गदर्शन में रेडक्रास के कार्यों को गति प्रदान करने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अवगत कराया कि रेडकास सोसायटी के जिला प्रबंध समिति के चुनाव कार्य हेतु राजभवन एवं राज्य शाखा से प्राप्त निर्देश के तहत चुनाव कार्य पूर्ण हुआ। रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दुर्ग व्दारा नियमित रूप से संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी सदस्यों को दी गई एवं अक्टूबर 2024 में सम्पन्न राज्य स्तरीय जम्बुरी कार्यकम की जानकारी दी गई। रेडक्रास दुर्ग विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाना जाता है। रेडक्रास सोसायटी एक सेवाभावी संस्था है, नव निर्वाचित सदस्यों को निःस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करने हेतु अनुरोध किया गया।
कलेक्टर व्दारा जिला प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को रेडक्रास के मूल सिद्धांतो का अनुसरण करने और सौपे गये कार्य और उत्तरदायित्वों को करने के लिये अपनी सहमति प्रदान करने, तथा रेडक्रास के मानवसेवी कार्याे का प्रचार-प्रसार करने एवं ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करने जिससे रेडक्रॉस की छबि धूमिल हो और रेडकांस प्रतीक का उपयोग केवल रेडक्रास गतिविधियो के समय ही अनुमति प्राप्त होने पर करने की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण उपरांत डॉ. शरद पाटणकर, डॉ. राहुल गुलाटी, प्रमोद वाघ, युवराज देशमुख एवं अन्य सभी सदस्यों व्दारा कलेक्टर को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.