होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक ललित चंद्राकर ने रसमडा व ख़ुरसुल में 22.21लाख रुपए की नवीन विकास कार्यों की दी सौगात
दुर्ग-भिलाई
-विधायक ललित चंद्राकर का प्रयास,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की प्रगति और निरंतर विकास
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास, सुगम आवागमन एवं जनता की सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक ललित चंद्राकर द्वारा निरंतर प्रयासों से लगातार करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसी कड़ी में आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमडा में दशहरा मैदान में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन लगता राशि 09.71लाख रुपए, स्कूल परिसर सीसी रोड निर्माण लगात राशि 4.50 लाख रुपए नवीन कार्य का निर्माण, ग्राम ख़ुरसुल कृषि उपज मंडी परिसर 8.50लाख रुपए से निर्मित होने वाले सीसी रोड नवीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ,जनपद सदस्य अजय वैष्णो, सरपंच ममता साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष नंदकुमार निर्मलकर, मंडल मंत्री चेतन साहू, पूर्व सरपंच रामखेलावन यादव, बूथ अध्यक्ष सोहन निर्मलकर, भाजपा युवा मोर्चा नेता चमन यादव, देवेंद्र वैष्णव, लालजी गुप्ता, घनश्याम पांडे, त्रिभुवन साहू, रामदीन यादव, मिलन गिरी गोस्वामी, सोहन निर्मल, देवेंद्र साहू, ईश्वर साहू गांधी विद्या मंदिर के प्राचार्य व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जम्मों प्रदेशवासी मन ल छत्तीसगढ़ के प्रमुख तिहार छेर_छेरा पुन्नी के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना दिए तथा कहा लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार निरंतर लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही हैं। हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। धान के कटोरे की पहचान जिन किसान भाइयों से है, वे सुखी समृद्ध रहें इसके लिए हम किसान भाइयों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद रहे हैं। पिछली बार हमने 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा, इस बार उम्मीद है कि धान खरीदी का यह आंकड़ा 160 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा। बाबा जी ने महिला और पुरुषों के बीच समानता का संदेश भी दिया है। यह समानता तब आयेगी जब आर्थिक रूप से भी हमारी माताएं-बहनें पूरी तरह से सशक्त हों, इसके लिए ही मोदी जी ने हमारी माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के रूप में हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दी। शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही हमारी सरकार ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए काम करना आरंभ कर दिया था। तीन महीने के भीतर ही हमने 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए की राशि देनी आरंभ कर दी। अब तक हम योजना की दस किश्त दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकें, परीक्षाओं में पूरी तरह पारदर्शिता हो, इसके लिए भी हमने कार्य किया। पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी गई। इस साल पीएससी की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.