होम / बड़ी ख़बरें / युवा शक्ति ही राष्ट्र की समृद्धि, उन्नति एवं प्रगति का आधार है- डॉ. साव
बड़ी ख़बरें
-युवा उत्कर्ष एवं युवा सम्मान समारोह का आयोजन
बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन दिया छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के 162 जन्म जयंती के अवसर पर 12 जनवरी रविवार को युवा उत्कर्ष एवं युवा सम्मान समारोह के रूप मनाया गया। माता सियादेवी मंदिर प्रांगण नारागांव बालोद में चल रहे भारतीय स्काउट गाइड ट्रैकिंग शिविर के साथ इस युवा जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा स्कूल के 150 चयनित छात्रों के साथ सभी जिलों के स्काउटर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञागीत एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। दीया छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक डॉ. पी एल साव ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की समृद्धि, उन्नति एवं प्रगति का आधार है। इतिहास साक्षी है कि संसार में जितनी महत्वपूर्ण क्रांतियां हुई है उनमे युवाओं की भूमिका सदैव ही अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, ऐसे ही युवाओं की तलाश करने और सामने लाने के उद्देश्य से यह युवा उत्कर्ष एवं युवा सम्मान समारोह हर वर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम मे भारत स्काउट एवं गाइड जिला दुर्ग के साथ गायत्री परिवार उपजोन दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, कोरबा, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, पेंड्रा एवं बिलासपुर के भी युवा शामिल हुए। अतिथि के रूप में गायत्री परिवार उपजोन समन्वयक एस पी सिंह, सहसमन्वयक धीरज लाल टांक एवं दुर्ग जिला समन्वयक लोकनाथ साहू ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकनद जी के जीवन के प्रसंग सुनाये एवं बच्चों को एक आदर्श युवा बनने की प्रेरणा दी। युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसका सञ्चालन श्रीमती अनीता साव एवं अंजना साहू ने किया। इस वर्ष का प्रान्त स्तरीय विशेष युवा सम्मान युवा जागरण के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहे युवाओं कोरबा से विजेंद्र यादव, खेलावन पटेल एवं तानसेन गुप्ता, पेंड्रा से ओम प्रकाश बलभद्रे एवं रायपुर से देवेन्द्र कान्त साहू को दिया गया। वहीँ भारतीय स्काउट गाइड के माध्यम से युवाओं में निरंतर कई वर्षों से राष्ट्र भावना जगाने वाले शिक्षकों का भी विशेष सम्मान किया गया।
जिसमे भारत स्काउट गाइड जिला दुर्ग संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार देशमुख, बी. डी.वैष्णव, अमिता हरमुख, कल्पना शुक्ला, अमित क्षत्रिय, फनेंद्र लोधी, नीरज साहू, देवेन्द्र देवांगन, अनिल साहू, रेखा शर्मा, बालक दास राउत, के. एल. गजेन्द्र एवं दुर्गेश शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं व्यक्तित्व निर्माण के साहित्य उपहार में दिए गए। कार्यक्रम का सञ्चालन दीया छत्तीसगढ़ सह संयोजक युगल किशोर एवं डॉ. योगेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजिनियर सौरभ कान्त, प्रीती साहू, दिव्यांश, आयुष साहू एवं स्काउट गाइड के सभी शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.