नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत में माहौल काफी गर्माया हुआ है। हर पार्टी लोगों को रिझाने के लिए कई स्कीमों का ऐलान कर रही है। वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही उन्हें रोजगार का प्रशिक्षण भी दिए जाने की बात कही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम 'युवा उड़ान योजनाÓ रहेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। पायलट ने कहा, पांच तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है। पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ। पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए। इससे पहले, पार्टी ने पहली गारंटी में 'प्यारी दीदी योजनाÓ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.