रायपुर । राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में एक निर्माणाधीन आठ मंजिला इमारत की छत गिरने से दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई है वहीं कई मजदूर घायल हो गये है जिनका उपचार जारी है। वहीं हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के वीआईपी रोड में अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल पर छत ढालने के लिए सेंट्रिंग का काम चल रहा था इसी दौरान शनिवार को पूरी की पूरी सेंटिं्रग गिर गई और नीचे और उपर काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गये। इस हादसे में कई मजदूर सेंटिं्रग प्लेट तथा लोहे की रॉड के नीेचे दब गये। बताया जाता है कि इस हादसे में 11 मजदूर दब गये थे जिनमें से 9 लोगों को बाहर निकाल लिय गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो मजदूरों को देर शाम तक नही निकाला जा सका था। घायलों में बिहार के मजदूर भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौत की पुष्टि रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पुष्टि की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.