होम / दुर्ग-भिलाई / ग्राम नगपुरा में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने उमड़े ग्रामीण
दुर्ग-भिलाई
-मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए श्री चौहान, सीएम व डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
दुर्ग। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की दोपहर दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा पहुंचे। हैलीपेड पर प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं ने श्री चौहान का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव, केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के अलावा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे। हैलीपेड में स्वागत उपरांत केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कार से नगपुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचे, यहां उन्होने दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश व देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
तत्पश्चात केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम नगपुरा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण पहुंचे। यहां वे मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने मोर आवास मोर, अधिकार के तहत आवासहीनों के लिए बनाई गई पीएम आवास योजना को केंद्र सरकार की ऐतिहासिक योजना बताया। कार्यक्रम में मुुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा डिप्टी सीएम द्वय, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के अलावा राज्य शासन के केबिनेट मंत्री, विधायकगण , भाजपा नेता, कार्यकर्तागण व ग्रामीण हजारों की संख्या में मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.