रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जल्द ही आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड में नियुक्तियों का आदेश जारी हो सकता है।बता दे कि जिलाध्यक्षों की एक सूची इतवार शाम को रिलीज की गई और शेष सूची भी आज कल में आ सकती है। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब ऐसी खबरें है कि कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि घोषित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट अनुसार मंत्रियों के शपथ ग्रहण और विभाग के बंटवारे के तुरंत बाद निगम, मंडल, आयोग में नियुक्तियां होंगी.बताया जा रहा है कि निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड में नियुक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री श्री साय से भाजपा संगठन के नेताओं की चर्चा भी हो गई है.संभावना है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में निगम मंडलों की लिस्ट जारी हो सकती है।इधर बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री और बिलासपुर से सांसद तोखन साहू ने अमर अग्रवाल का नाम मंत्रिमंडल में होने की बात कही थी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल के विस्तार पर बिलासपुर में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने संकेत दिया है कि बिलासपुर से अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जाएगा। तोखन साहू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का शानदार परफॉर्मेंस है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश ने अब नियुक्तियों में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया है.
फिलवक्त मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जल्द ही आयोग, निगम, मंडल, बोर्ड में नियुक्तियों से नेताओं की उम्मीदें जाग गई हैं और भाजपा के भीतर राजनीतिक सरगर्मी के साथ ही चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.