-दिल्ली विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली । दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, जिनमें पूर्व सांसदों को भी बीजेपी ने मैदान में उतारा है. इसमें आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी और रिठाला से कुलवंत राणा को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजेंद्र कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव और छतरपुर से करतार सिंह तंवर को मौका दिया गया है.
वहीं अंबेडकर नगर से खुशी राम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपडग़ंज से रविंद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से अरविंद सिंह लवली, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंदर महाजन और गोहाना से अजय महावर को उम्मीदवार बनाया गया है.
इस बार नई दिल्ली सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है, जहां कांग्रेस से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, बीजेपी से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी कालकाजी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को टक्कर देते हुए नजर आएंगे.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.