होम / दुर्ग-भिलाई / कब लगेगा लक्ष्मण झूला कब होगा शिवनाथ का कायाकल्प!
दुर्ग-भिलाई
-शिवनाथ तट को पर्यटन के रूप में विकसित करे: ईश्वर राजपूत
दुर्ग । छत्तीसगढ़ मंच ने शिवनाथ तट महमरा घाट में शिवनाथ सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला लगाने के लिए विधायक गजेन्द्र यादव से गुहार लगाई है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत कई वर्षों से वह शहरवासियों की इस महत्वपूर्ण मांग को इकलौते उठाते आ रहे हैं। पूर्व शासन के दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा के माध्यम से जल संसाधन विभाग द्वारा इसके लिए लगभग 30 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।
लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव में इसे कार्यरूप में परिणित नहीं किया जा सका। लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ को पर्यटन के रूप में विकसित कर शहरवासियों को मनोरंजन,पर्यटन के लिए सबसे बड़ी सौगात दी जा सकती है । छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग ने विधायक गजेन्द्र यादव से इस दिशा में सक्रियता से पहल कर शिवनाथ तट में लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ का सौंदर्यीकरण करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, गुलाब चौहान, रमन सिंह, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी,बाबू भाई, जवाहर सिंह राजपूत, ललित वर्मा, अजय झग्गर साहू, गुरमीत सिंग, दिलीप सिंग सहित अन्य लोग शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.