दुर्ग। कार्निवाल FCL क्रिकेट का समापन हुडको C-3 मैदान में हुआ । रविवार 29 दिसंबर को फाइनल मुकाबला पद्मनाभपुर पैंथर्स और भिलाई कैंप अवेंजर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में पद्मनाभपुर पैंथर्स ने जीत दर्ज की।
विजेता टीम पद्मनाभपुर पैंथर्स के कप्तान विकास तेजवानी ने इस जीत को पूरी टीम की जीत बताया। वहीं, उपविजेता टीम भिलाई कैंप अवेंजर्स के कप्तान सत्यदेव परिहार ने अपनी टीम के शानदार खेल की सराहना की। फाइनल मैच के "मैन ऑफ द मैच" राम चौधरी रहे, जबकि "मैन ऑफ द सीरीज" का खिताब अंशुल तेजवानी को मिला। "बेस्ट बॉलर" का खिताब आशीष देवांगन को दिया गया। टूर्नामेंट में "बेस्ट अंपायर" का खिताब बिट्टू सरकार को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि धीरज बाकलीवाल (मेयर, दुर्ग) और दीपक साहू द्वारा किया गया। धीरज बाकलीवाल ने आयोजन समिति "फॉर्च्यून क्रिकेट लवर्स" के सदस्यों हेमंत नायडू, आशुतोष श्रीवास्तव, करूण चौधरी, आशीष राठौर, बिट्टू सरकार, किशोर सेठिया, सत्यदेव परिहार, राकेश सिंह, विकास तेजवानी, अंकित लूनिया और अन्य सदस्यों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने जीवन में खेल के महत्व पर जोर दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.