-21 से 26 दिसंबर तक नागपुर में होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
दुर्ग। नागपुर (महाराष्ट्र) में 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली 69वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट-2025 के लिए दुर्ग पुलिस रेंज के प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए रेंज स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य विभिन्न तकनीकी व पेशेवर विषयों पर प्रतियोगिताएं कराई गईं।
-प्रतियोगिताएं जिन विषयों पर हुईं ..
प्रतिभागियों का चयन निम्न 06 विषयों पर आधारित प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया–
1. साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन
2. पुलिस फोटोग्राफी
3. पुलिस वीडियोग्राफी
4. एंटी–सबोटाज चेक
5. कंप्यूटर अवेयरनेस
6. डॉग स्क्वाड
चयनित प्रतिभागी ..
दुर्ग पुलिस रेंज से चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं–
उप निरीक्षक अमित अंदानी
सहायक उप निरीक्षक किरेंद्र सिंह, जिला दुर्ग
निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय
सउनि कांताराम थिलेन्द्र, जिला बालोद
आरक्षक शेख अबुबकर (1393), जिला दुर्ग
आरक्षक मनीष ठाकुर, जिला बालोद
आरक्षक विजेन्द्र सिंह, जिला दुर्ग
आरक्षक हीरालाल, जिला दुर्ग
आरक्षक सुरेश नारंगे, जिला बेमेतरा
आरक्षक काशीराम बरेठ, जिला दुर्ग
आरक्षक विनोव राजपूत, जिला बेमेतरा
आरक्षक राजकुमार कश्यप, जिला दुर्ग
आरक्षक नरेन्द्र लहरे, जिला बेमेतरा
इन प्रतिभागियों का चयन कर सूची को आगे की कार्रवाई हेतु पुलिस मुख्यालय, रायपुर भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस रेंज के ये प्रतिभागी अब नागपुर में होने वाली ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में रेंज का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.