होम / दुर्ग-भिलाई / श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे विधायक ललित चंद्राकर कथावाचक से लिया आशीर्वाद
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कातरो में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथा में शामिल हुए क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर और कथा व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथावाचक पंडित हिमांशु कृष्ण शास्त्री महाराज ने उद्धव ,चरित्र, रुखमाणी विवाह का वर्णन किया। कथावाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने का वचन दिया। अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया। यमुना तटपर कृष्ण बांसुरी की धुन सुनकर सभी गोपियां अपनी सुध-बुध खोकर कृष्ण के पास पहुंच गईं। इसके बाद भगवान ने रास आरंभ किया। माना जाता है कि वृंदावन स्थित निधिवन ही वह स्थान है, जहां श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था। यहां भगवान ने एक अद्भुत लीला दिखाई थी, जितनी गोपियां उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रकट हो गए। सभी गोपियों को उनका कृष्ण मिल गया और दिव्य नृत्य व प्रेमानंद शुरू हुआ।
रुखमणी विवाह का वर्णन करते हुऐ कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी को द्वारका में लाकर उनका विधिपूर्वक पाणिग्रहण किया। मौके पर आयोजक मंडली की ओर से आकर्षक वेश-भूषा में श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। नगरवासी बाराती बने। ऐसा प्रतीत हुआ कि सचमुच की शादी हो रही है। कथा के साथ-साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रयाणकर्ता केशव महराज परीक्षित जितेन कुमार सोनी एवं उनकी धर्म पत्नी सोनाली सोनी, कार्यकर्तागण कृष्ण कन्हैया साहू, शुभम सोनी , नोहर साहू , शेखर साहू , सोमराज साहू, कैलाश नागवंशी , महेश्वर साहू , नेतराम साहू , रमेश कुमार साहू , अश्वनी साहू , राजेश्वर हिरवानी , धनेश कुमार साहू , प्रहलाद सोनी , बसंत देवांगन , गिरजाशंकर साहू , पुनीत निषाद , चूड़ामणि गजपाल , टुम्मन साहू , एवं समस्त ग्रामवासी कातरो उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.