होम / दुर्ग-भिलाई / मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित हुए दिलीप ठाकुर
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। सिविल लाइन स्थित गोंडवाना भवन में उपासना फाउंडेशन और धरती के बीज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मदर टेरेसा सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभाशाली विभूतियां का मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया। कला, साहित्य, सांस्कृतिक और समाजसेवा में सक्रिय, जुझारू और समर्पित सेवा और रचनात्मक व उल्लेखनीय कार्य करने वाले इस श्रृंखला में जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य सत्य साई सेवा समिति के जिला मेडिकल इंचार्ज दिलीप ठाकुर सम्मानित हुए।
उनके इस सम्मान पर मदर टेरेसा सम्मान पर ओम शिक्षण समिति सत्यम शिवम सुंदरम समिति सत्य साई सेवा समिति जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं सम्मानित सहयोगियों के द्वारा हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है। उक्त प्रायोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जी थे। इस कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में रत्ना नामदेव, सीता राम ठाकुर, डॉ मानसी गुलाटी, सुश्री पायल जैन आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम संचालन सुबीर सेन के द्वारा हुआ। विदित हो कि उपासना फाउंडेशन और धरती के बीज संस्था द्वारा यह मदर टेरेसा सम्मान 24 वा कार्यक्रम हुआ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.