होम / दुर्ग-भिलाई / जिला रेडक्रास सोसायटी का निर्वाचन संपन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। इंडियन रेडक्रास सोसायटी, राज्य ईकाई के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला रेडक्रास सोसायटी, दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी, उत्तम कुमार ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी, डॉ. आर.के. खण्डेलवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी, शिवानंद मिश्रा, पर्यवेक्षक, राज्य शाखा, रायपुर एवं कुबेर देशमुख, पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में आज खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग के सभागार में जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति के सदस्यों का निर्वाचन किया गया। जिसमें हेमंत देवांगन, गणेश कुमार ताम्रकार, दीपक बंसल, जीवन लाल ताम्रकार, ओमप्रकाश वर्मा, श्रीमती भूमिका अमृत, सुशील असाटी, राजकुमार तिवारी, युवराज देशमुख, डॉ. राहुल गुलाटी, अरविन्द सुराना, विजय कुमार ताम्रकार, अशोक कुमार देशमुख, डॉ. मानसी गुलाटी, राज अढ़तिया, जगजीत सिंह धीर, अजय नारायण, अजय वर्मा, डॉ. संतोष कुमार सार, प्रमोद कुमार वाघ, नरेश कुमार दहिया, राजेश कुमार अग्रवाल, डॉ. शरद पाटनकर, डॉ. एम.के. हिशीकर निर्वाचित हुये। निर्वाचन उपरांत समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक आहूत की गयी। जिसमें डॉ. शरद पाटनकर, चेयरमेन, डॉ. राहुल गुलाटी, वाईस चेयरमेन, प्रमोद कुमार वाघ, कोषाध्यक्ष, युवराज देशमुख, राज्य ईकाई हेतु जिला प्रतिनिधि मनोनित किये गये। जिला ईकाई के समस्त उपस्थित सदस्यों के द्वारा निर्वाचित एवं मनोनित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुये स्वागत किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.