रायपुर । राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के तहत कोरिया जिले की लाभार्थी महिलाएं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की चिटठी पाकर बहुत खुश हुई। उनके चेहरे में खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपनी पाती में लिखा कि माताओं-बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी का असली वंदन है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत राज्य में हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभ मिल रहा है। यह राशि उनके आत्म-सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी साझा किया कि कई महिलाएं इस राशि का उपयोग अपने परिवार की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए कर रही हैं। साथ ही, कुछ महिलाएं इस राशि से अपने खुद के व्यवसाय भी शुरू कर रही हैं। उन्होंने सारंगढ़ के ÓदानसराÓ गांव की महिलाओं का उल्लेख किया,अपने पत्र में करते हुये लिखा है कि दानसरा की महिलाओं नेे योजना से मिलने वाली राशि से रामलला का मंदिर निर्माण किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जो महिलाएं अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत 25 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सरहना करते हुए सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री की ओर से महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं का यह पत्र भेजा गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.