होम / दुर्ग-भिलाई / विकास खंड स्तरीय रक्तदान शिवर में सम्मिलित हुआ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में आयोजित विकास खंड स्तरीय रक्तदान कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं स्वास्थ्य जांच करवाई और उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में प्रेरित किया। रक्तदान जैसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
साथ ही, अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया, जिससे आमजन को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ रक्त दान के महत्व को समझने और रक्त दाताओं को उत्साहित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। रक्त दान एक ऐसा कार्य है जो न केवल रक्त की कमी को पूरा करता है, बल्कि यह जीवन को बचाने में भी मदद करता है। हमें रक्त दान के महत्व को समझना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्त दान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच मुक्ति सुधाकर , जीवनदीप सदस्य माधव देशमुख, रोशन देशमुख, विधायक प्रतिनिधि भैया लाल साहू , जीवनदीप सदस्य पंचराम , महामंत्री सोनू राजपूत , भोथली सरपंच सुरेश साहू , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएल बंजारे , डॉक्टर संजीव शुक्ला , डा अमरेश श्रीवास्तव , डॉ तृप्ति तिवारी अंजूदेव , हरिकिशन , राजेंद्र निर्मलकर , एकलव्य साहू , नोहर लाल देवांगन , गुरुसेवक चक्रधारी , रवि सिरमोर , रोशन सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व हॉस्पिटल कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.