कोरबा । उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाले अंदाज में चोरों ने पकड़े जाने के डर से अपना प्रभाव दिखाने के साथ देसी कत्ते से हमला कर दिया। एसईसीएल कर्मचारी विकास सोनी इस घटना में घायल हुआ है। उसे एंनसीएच गेवरा में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार गत रात यह घटना न्यू एमडी कॉलोनी में हुई। यहां पर क्वार्टर नंबर एमडी 797 में एसईसीएल कर्मचारी शर्मा निवासरत हैं। पिछली रात्रि को उन्होंने महसूस किया कि आवास के भीतर खतर-पटर की आवाज आ रही है । आशंका हुई की कोई अराजक तत्व की एंट्री हो गई है। उन्होंने मोबाइल पर पड़ोस में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ देर में ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले कर्मचारी विकास ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान चोरी करने के लिए घुसे बदमाश को पकड़ लिया गया। बताया गया कि उल्टा दाव पडने पर आरोपी ने लोहे के कत्ते से सोनी के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अफरा-तफरी के बीच बदमाश यहां से भागने में सफल हो गया। लेकिन चोरी की इस योजना नाकाम हो गई। इस मामले में पीडित को स्थानीय विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसके सर में 6 टांके लगे हैं। कॉलोनी में अपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों ने चिंता जताई है स्थानिक पुलिस को इस बारे में अवगत कराया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.