दुर्ग। भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र के शतरंज के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है । सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को 14 वें और अंतिम बाजी में हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया । जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के सदस्यों ने डी गुकेश के विश्व चैंपियन बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे भारत में शतरंज के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा । इससे पहले भारत के ग्रैंड मास्टर विश्वनाथ आनंद भी पांच बार के विश्व चैंपियन रहे हैं। इसी साल 2024 में भारतीय शतरंज टीम ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 45 वें चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रचा था।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के संरक्षक राजेश राजा,डॉ राहुल गुलाटी,मानसी गुलाटी,अशोक राठी, प्रहलाद रुंगटा, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, दिनेश नलोंडे, एस के भगत, सहसचिव संजय खंडेलवाल,हरीश सोनी ,अनिल शर्मा,संजय सिंह,धनंजय सिंह, जयंता दास,जवाहर सिंह राजपूत सहित शतरंज खिलाड़ी एवं प्रेमी गुलाब चौहान,अजय झग्गर साहू,वीरेंद्र जैन,सुनीलसिंह ठाकुर, बी एल कश्यप,प्रेम खंडेलवाल,ज्ञानचंद जैन,सोनी जी,सुभाष बक्शी,रवि ठाकुर, शशिकांत कसार, आर्य सिंह, योगेश सोनी,भरत ताम्रकार,पवन सिंह,गुड्डा सिंह,नरेंद्र ठाकुर,निशि भाई ने डी गुकेश के विश्व चैंपियन बनने खुशियां मनाई गई ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.