होम / दुर्ग-भिलाई / उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग प्रवास के दौरान अचानक गुमटी पहुंचकर चाय व पकौड़े का उठाया लुफ्त, सरकार कि योजनाओं का भी लिया फिट बैक..
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। संगठनात्मक व प्रशासनिक बैठक लेने दुर्ग प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज भाजपा कार्यालय पहुंचने के पूर्व तहसील कार्यालय के पास स्थित गुमटी पहुंचकर न केवल चाय व समोसा पकौड़ा का आनंद लिया साथ ही प्रदेश में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर कामकाज का फीडबैक भी लिया इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य पिछड़ा आयोग उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर,शहर विधायक गजेंद्र यादव,साजा विधायक ईश्वर साहू पूर्व सभापति दिनेश देवांगन जिला मंत्री आशीष निमजे प्रदेश भाजयुमो कोषाध्यक्ष नितेश साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मैजूद थे।
भाजपा कार्यालय के समीप तहसील कार्यालय के दीवाल किनारे निगम द्वारा गुमटी स्थापित किया गया है जिसमे विश्वकर्मा होटल के नाम से संचालित करने वाले विजय विश्वकर्मा अपने गुमटी में चाय बना रहे थे तभी अचानक बीजेपी कार्यालय को ओर जा रहे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का काफिला रुक गया और अचानक कोई कुछ समझ पाते तभी उप मुख्यमत्री विजय शर्मा अपनी गाड़ी से उतरकर गुमटी में पहुंचे व होटल संचालक से समोसा भजिया मांगने लगे अकस्मात हुए ईस वाक्या से हड़बड़ाए होटल कर्मी द्वारा उप मुख्य मंत्री शर्मा जी को एक प्लेट नाश्ता दिया फिर उन्होंने उपस्थित विधायको व भाजपा नेताओं को भी नाश्ता देने कहा और चाय मांगते हुए सरकार की योजनाओं की भी जानकारी ली जिस पर दुकान संचालक ने सकारात्मक जवाब देते हुए शासन की योजनाओं की प्रशंसा की तथा उप मुख्यमंत्री द्वारा उनके छोटे से चाय दुकान में पहुंचने पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए फोटो भी खिंचवाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.