होम / दुर्ग-भिलाई / राज्य स्तरीय कला उत्सव नाटक में सेजेस पाहंदा विजेता
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में सम्पन्न हुआ। राज्य भर के विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। नाट्य विधा से शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाहंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। शाला के प्राचार्य जे. पी. पाण्डेय सर ने बताया कि नाटक का शीर्षक 'छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राधाबाई' है। डॉ. राधाबाई के आजादी की लड़ाई में दिए गये योगदान को रेखांकित करना एवं आने वाली पीढ़ी के मन में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना इस नाटक का मुख्य उद्देश्य है। नाटक का निर्देशन एवं पटकथा लेखन मौखिक इतिहासकार डॉ. सरिता साहू शिक्षिका शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभांठा पाटन का है। इस नाटक को जीवंत करने में दुनिका साहू, जान्हवी साहू, अंजली धुर्वे, किरण सिंगौर, आरती यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अरविन्द मिश्रा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे, प्रभारी शिक्षक राजेन्द्र मौर्य तथा शाला के समस्त शिक्षकों ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.