होम / दुर्ग-भिलाई / 8 को नवागांव में छत्तीसगढ़ धीवर समाज की प्रदेश स्तरीय युवक युवती सम्मेलन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय धीवर समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 दिसम्बर को सुबह 10 बजे ग्राम नवागांव (मंदिर हसौद) में आयोजित किया गया है। इस प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के स्वजातीय विवाह योग्य युवक व युवती अपने पालक के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुशल थानसिंह मटियारा ने जानकारी दी है कि एक ही मंच में युवक युवती का परिचय जिसमें शैक्षणिक योग्यता उम्र व रोजगार एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि व गोत्र की जानकारी दे सकते है। तलाकशुदा, विधवा विवाह का पंजीयन भी किया जायेगा। इस परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगवान रामचंद्र के पूजा के पश्चात प्रारंभ होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी व सभी 33 परगना अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। परिचय सम्मेलन में पालकगण अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों के लिए योग्य वर वधु की तलाश कर सकेंगे। महासभा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुशल थानसिंह मटियारा , उपाध्यक्ष ऋषि फुटान (राजिम), कोषाध्यक्ष भूपेंद तारक (माना), महासचिव भूपेन्द जलक्षत्रि (रायपुर) ने समस्त स्वजातीय भाईयों बहनो से अपील कर परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.