होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक गजेन्द्र यादव के सफलतम एक वर्ष,कार्यकर्त्ताओ ने मनाया उत्सव
दुर्ग-भिलाई
-विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृति मिलने पर नागरिकों ने निवास पहुंचकर जताया आभार
-सेवा के बेमिसाल एक साल
दुर्ग। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार को एक वर्ष होने पर दुर्ग शहर विधानसभा के कार्यकर्त्ताओ ने उत्सव मनाया। विधायक गजेन्द्र यादव के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर केक काटे तथा मिठाई बांटकर खुशियाँ साझा किये। आज सुबह से कार्यकर्त्ता विधायक गजेन्द्र के निज निवास पहुँचे और सेवा के बेमिसाल एक साल
का नारा लगाते हुए फूल माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किये।
इसके अलावा दुर्ग निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य के राशि स्वीकृत कराने पर नागरिकों ने उनकी मांग पूर्ण कराने पर आभार जताये। उन्होंने कहा हमने जिस विश्वास से हमने गजेन्द्र यादव को चुना वे उस पर खरा उतरे है। जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है। बहुत ही सहजता से जनता की बातों को सुनते है। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओ ने भी शुभकामनायें दिए तो युवाओ की टोली ने दुर्ग शहर में शिक्षा व खेल को बढ़ावा देने राशि स्वीकृत कराने पर विधायक गजेन्द्र का आभार जताये।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की सुशासन की नींव पर रखी गई छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार को आज 1 साल पूरे हो गए हैं। 1 वर्ष के इस अल्पकाल में, हमनें वो हर वादे निभाए हैं, जिनकी हमने बात की थी।
चाहे मोदी की गारंटी के अनुपालन में पीएससी घोटाले के गुनहगारों को सजा दिलाने की बात हो, या पारदर्शी रूप से प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करने की, चाहे रुके हुए प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृत कराने की बात हो, या प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो, फिल्मसिटी, आईटी पार्क, नालंदा परिसर, खेल मैदान जिला अस्पताल अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और तमाम नवाचारों पर हमनें इस अल्प अवधि में काम किया है, जिसका क्रियान्वयन आने वाले सालों में देखने को मिलेगा।
दुर्ग विधानसभा अंतर्गत मूलभूत विकास कार्यों के साथ ही, रिवरफ्रंट और मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर साय सरकार ने अल्पकाल में स्वीकृति दी है। और महज 1 साल के कार्यकाल में अधोसंरचना के विकास, शिक्षा, खेल और तमाम क्षेत्रों में विकास के लिए ₹50 करोड़ से भी ज़्यादा राशि की स्वीकृति दुर्ग शहर को मिली है, जो पिछले पाँच सालों में नहीं हो सकी। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का आभार प्रकट करता हूँ।
यह सब जनता के विशाल जनादेश और भारतीय जनता पार्टी में निहित मूल्यों की वजह से संभव हो सका है। भारतीय जनता पार्टी के नवगठित सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मैं आप सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.