होम / अपराध / जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल अस्पताल में न एंबुलेंस ना स्ट्रेचर, मरीज को 108 की सुविधा नहीं मिलने से खाट पर लेटाकर पिकअप में अस्पताल पहुंचे परिजन...
अपराध
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और उनके परिजनों को उठानी पड़ रही है परेशानी, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खाट पर स्वास्थ्य सुविधा
एमसीबी / मनेंद्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में अब तक खाट पर मरीज को लेकर एंबुलेंस तक पहुंचा जाता था लेकिन अब स्थिति ये है कि मरीज को अस्पताल के अंदर भी सीधे खाट पर ही लेकर जाना पड़ रहा है। रविवार रात ऐसी ही कुछ घटना देखने को मिली।
घायल मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस...
विधानसभा क्षेत्र के छिपछिपी में रहने वाली दशमत बाई नाम की महिला का पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि महिला गांव की नदी में बैलों को पानी पिलाने के लिए लेकर गई थी. वहां दो बैल अचानक लड़ने लग गए. जिसके बाद महिला के पैर में गंभीर चोट लग गई. इस घटना के बाद महिला के बेटे परमेश्वर सिंह ने एंबुलेंस को फोन किया.जिसके थोड़ी देर बाद सामने से जवाब आया कि अस्पताल से एंबुलेंस फिलहाल उपलब्ध नही है अभी बैकुंठपुर जा रही आपको अपनी सुविधा से मरीज को अस्पताल लेकर आने को कहा गया. इसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल मरीज को खाट पर लिटाकर गांव में मौजूद पिकअप के जरिए 20 किलोमीटर दूर मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना स्ट्रेचर ना वार्ड ब्वॉय...
अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज और परिजनों की समस्या कम नहीं हुई. पिकअप से अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज के परिजनों को ना वार्ड ब्वॉय मिला और ना ही स्ट्रेचर मिला. जिसके बाद परिजन खुद खाट पर लेटी मरीज को लेकर अस्पताल के अंदर तक लेकर गए. तब जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज शुरू हो सका.
ऑफिस में नहीं मिले, जब इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से जानकारी लेने की कोशिश की तो ना ही वे अपने ऑफिस में मिले और ना ही उन्होंने फोन रिसीव किया. ऑफिस में मौजूद दूसरी स्टाफ ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी फील्ड में गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा एंबुलेंस नहीं मिलने और देरी से पहुंचने पर लगेगी पैनाल्टी...
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी माना कि कई मरीजों को एंबुलेंस मिलने में देरी हो रही है. इस देरी के लिए उन्होंने बताया कि डायल 108 में एंबुलेंस के लिए फोन करने पर टेक्नीकली फोन पहले 112 पर लग रहा है इसके बाद 108 पर फोन जा रहा है. इस वजह से कुछ देरी हो रही है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए विभाग को डायल 108 को अलग रखने उन्होंने निर्देश दिया है. मंत्री ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में एंबुलेंस पहुंचने पर जितने मिनट देरी हो रही है उसके हिसाब से पैनाल्टी लगाई जाएगी ताकि किसी भी मरीज और उनके परिजनों को समय के चलते हानि ना हो.
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.