दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर कोसा नगर में, ‘प्रथम अध्यापिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले’ फिल्म का पोस्टर भी लांच
भिलाई। भारतीय संविधान दिवस पर भीम मेला समारोह कोसा नगर में विविध आयोजन हुए। यहां डॉक्टर अंबेडकर स्वास्थ्य मिशन और इंडियन अंबेडकराइट डॉक्टर्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ की टीम ने दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। वहीं समाज में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। आयोजन में फिल्म का पोस्टर भी लांच किया गया।
आयोजन में सिद्धार्थ बौद्ध ने सभी डॉक्टरों को संविधान की प्रस्तावना की प्रति भेंट कर प्रस्तावना का पाठ कराया। लगातार चिकित्सा शिविर लगाने हेतु इस शिविर की संयोजिका प्रेरणा धाबर्डे को बौद्ध कल्याण समिति कोसा नगर भिलाई के अध्यक्ष आयुष्मान नरेंद्र शेन्डे की समिति ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभी डॉक्टरों को पंचशील का दुपट्टा पहनाकर और मोमेंटो देकर मंच से सम्मानित किया। प्रेरणा यूनिवर्सल फिल्म प्रोडक्शन हाउस भिलाई द्वारा निर्मित बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘प्रथम अध्यापिका क्रांति ज्योति सावित्रीबाई फुले’ का पोस्टर भी मंच से लॉन्च किया गया जिसे छत्तीसगढ़ में फिल्माया जाएगा।
यहां दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 1150 मरीजों की जांच की गई। इनमें ज्यादातर मरीज सर्दी खांसी और त्वचा संबंधी व्याधियों से ग्रसित थे। कई लोगों का रक्तचाप बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था उन्हें भी आवश्यक दवाइयां के साथ जरूरी हिदायतें दी गई। दर्द के पुराने मरीजों को भी एक्यूप्रेशर से काफी आराम मिला। आयुष्मान चंद्रशेखर जनबंधु ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए निशुल्क चाय और कॉफी की व्यवस्था लगातार दो दिन की। आयुष्मान बुधराम मेश्राम ने अपने हाथों से बनाएं थर्मोकोल की मूर्तियां सभी मेडिकल स्टाफ को चिकित्सा सेवाएं देने हेतु आशीर्वाद स्वरुप भेट दी। इस शिविर में लगातार 30 वर्षों से डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर उदय धाबर्डे सर्जन, डॉक्टर शिरसाट फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ अखिल धर बनर्जी चेस्ट फिजिशियन, डॉक्टर जीवन लाल घीडले डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डॉ अरुण निकोसे वरिष्ठ फिजीशियन, डॉक्टर अशोक कुमार वरिष्ठ आप्थाल्मोलॉजिस्ट, डॉ भूमिका तभाने आयुर्वेदाचार्य, डॉक्टर अरविंद चौधरी आयुर्वेदाचार्य, डॉक्टर वेदिता जोग आयुर्वेदाचार्य , डॉक्टर राजकुमार दामले पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टर गिरीश उमरेडकर ईएनटी स्पेशलिस्ट, हरिदास मेश्राम एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ , मंगला जाधव एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ, डॉ भूषण भोईर दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सोनिका बोधि दंत मसूड़ा रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर फरहाना परवीन दंत रोग विशेषज्ञ आदि ने अपनी सेवाएं दी। चिकित्सा व्यवस्था में तथा दवाई वितरण में सहयोगी माया राउत, योगेश सहारे और अनिल जोग ने विशेष सहयोग दिया। शिविर का संयोजन आयुष्मति प्रेरणा ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.