झुंझुनूं । जिले के श्मशान घाट में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने इंसानी लापरवाही और ईश्वर की लीला का अद्भुत संगम दिखाया। अनाथ और मूक-बधिर रोहिताश, जिसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर चिता तक पहुंचा दिया था, अचानक चिता पर लेटे-लेटे सांस लेने लगा। यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि हमारे सिस्टम की नाकामी पर भी गहरी चोट करती है।
-अंतिम यात्रा का चौंका देने वाला मोड़
मां सेवा संस्थान के बगड़ स्थित आश्रय गृह में रहने वाले 25 वर्षीय रोहिताश की तबीयत बिगड़ने पर उसे झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे कुछ ही मिनटों में मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में दो घंटे तक रखने के बाद श्मशान ले जाया गया। जब लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे, तभी चिता पर रखे रोहिताश ने सांस लेना शुरू कर दिया। उसकी बॉडी में हरकत देखकर वहां मौजूद सभी के दिल कांप उठे।
-जिंदा होने की आशा और मौत की सच्चाई
घबराए लोग रोहिताश को फिर से बीडीके अस्पताल ले गए। वहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन 12 घंटे की इस संघर्षपूर्ण लड़ाई के बाद, वह जिंदगी की जंग हार गया।
-लापरवाही की हदें और डॉक्टर्स की जवाबदेही
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद, लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों—डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और डॉ. संदीप पचार—को निलंबित कर दिया गया।
डॉ. योगेश ने सबसे पहले रोहिताश को मृत घोषित किया था। डॉ. नवनीत ने जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर डाला। वहीं, पीएमओ डॉ. संदीप ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की।
-समाज और सिस्टम के सवाल
यह घटना सिर्फ एक अनाथ की मौत नहीं, बल्कि समाज और मेडिकल सिस्टम के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर सवाल है। क्या एक इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि उसे मॉर्च्युरी में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दी जाए, जबकि वह जिंदा हो?
-कलेक्टर का कड़ा रुख
जिला कलेक्टर रामअवतार मीणा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की और दोषी डॉक्टर्स को सस्पेंड कर दिया। यह कदम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का एक मजबूत संदेश है, लेकिन क्या इससे रोहिताश जैसी अनमोल जिंदगियां बच सकेंगी?
रोहिताश की यह कहानी हमें झकझोरती है और सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमने संवेदनाओं को खो दिया है? उसकी मौत सिर्फ डॉक्टर्स की लापरवाही का परिणाम नहीं, बल्कि हमारे सिस्टम की बुनियादी खामियों का सबूत है। उम्मीद है, यह घटना बदलाव की एक किरण बनकर उभरेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.